A description of my image rashtriya news नैनपुर में नशे का नंगा नाच - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नैनपुर में नशे का नंगा नाच



नैनपुर में नशे का नंगा नाच

शराबी बेखौफ, आबकारी बेहोश!

नैनपुर। नशा अब समाज की नसों में ज़हर बनकर दौड़ रहा है। हालात यह हैं कि शराबी खुद तो मौत को दावत दे ही रहे हैं, साथ ही सड़क पर चल रहे निर्दोष लोगों की ज़िंदगी भी दांव पर लगा रहे हैं। ताज़ा मामला नैनपुर थाना क्षेत्र के मक्के–माखा टोला के बीच मंडला मार्ग का है, जहां नशे में धुत एक युवक बोलेरो को ओवरटेक करने के चक्कर में सीधे उसी में जा घुसा। हादसा बड़ा हो सकता था, लेकिन किस्मत अच्छी रही कि जानें बच गईं।

सवाल यह नहीं कि शराबी घायल हुआ या बच गया। असली सवाल यह है कि ऐसे शराबी सड़क पर खुलेआम घूम ही क्यों रहे हैं?
और उससे भी बड़ा सवाल—आबकारी विभाग आखिर किस गहरी नींद में सो रहा है?

व्यस्त सड़क, खुले ठेके और शराबियों की चहल-कदमी

मक्के–डिठौरी–मंडला मार्ग जिले का सबसे चालू और व्यस्त सड़क मार्ग है। इसी सड़क पर शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है। नतीजा—नशे में लड़खड़ाते लोग, सड़क पर तमाशा और हर पल हादसे का खतरा। लगता है जैसे यह सड़क नहीं, बल्कि शराबियों के लिए अभ्यास मैदान बन गई हो।

कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा शराब विक्रेता!

नशे का असर अब केवल हादसों तक सीमित नहीं रहा। एक दिन पहले जेवनारा घटेरी में जब ग्रामीणों ने अवैध शराब बिक्री का विरोध किया, तो शराब बेचने वाला कुल्हाड़ी लेकर ग्रामीणों पर टूट पड़ा। सोचिए, गांव में कानून का राज है या शराब माफिया का?
अगर ग्रामीण थाने न जाते, तो क्या किसी की जान चली जाती?

चोरी, झगड़े और डर का माहौल

शराब जहां पहुंचती है, वहां अपराध खुद-ब-खुद पहुंच जाता है। नैनपुर के वार्ड नंबर 3, उमरिया मोहल्ले से बीती रात स्कूटी चोरी हो गई। शराबी को पीने के लिए पैसे चाहिए, और जब जेब खाली हो, तो चोरी उसका रास्ता बन जाती है।

आबकारी विभाग पर गंभीर सवाल

क्या आबकारी विभाग को यह सब दिखाई नहीं देता?
या फिर रुपयों की चमक ने आंखों पर पट्टी बांध दी है?
ठेकेदार खुश हैं, अवैध बेचने वाले बेखौफ हैं और आम जनता डरी हुई है।

अब भी नहीं चेते तो अंजाम तय है

आज एक शराबी बोलेरो से टकराया है।
कल कोई बस से टकराएगा।
परसों कोई निर्दोष परिवार लाशें उठाएगा।

फिर कहा जाएगा—“हादसा हो गया।”
नहीं साहब, यह हादसा नहीं होगा, यह प्रशासनिक लापरवाही से की गई हत्या होगी।

अब सवाल यह है—
आबकारी विभाग जागेगा या अगली खबर किसी की मौत की होगी?

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.