कालपी में दर्दनाक हादसा
कालपी में दर्दनाक हादसा
- बेकाबू ट्रक ने मोटर साइकिल सवार तीन लोगों को कुचला
मंडला। थाना क्षेत्र बीजा डांडी अंतर्गत कालपी में एक बेकाबू ट्रक ने मोटर साइकिल सवार तीन लोगों को कुचल दिया। इस भीषण हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक की पहचान सुरेंद्र पिता मुन्ना मार्को (40 वर्ष) निवासी तरवानी, थाना क्षेत्र बीजा डांडी के रूप में हुई है। वहीं हादसे में घायल दोनों युवक भी तरवानी निवासी बताए जा रहे हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि आज दिन में ही इसी सड़क मार्ग पर मोई या नाला के पास डंपर और कार की टक्कर में दो लोग घायल हुए थे। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क हादसों की बढ़ती संख्या का मुख्य कारण शराब पीकर वाहन चलाना और ओवरटेक की लापरवाही बताया जा रहा है।
rashtriya news


कोई टिप्पणी नहीं