A description of my image rashtriya news देऊळघाट में चोरी की घटनाओं का आतंक, ग्रामीण परेशानपुलिस कार्रवाई के अभाव में भय का माहौल, आंदोलन की चेतावनी – नंदू लवंगे - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

देऊळघाट में चोरी की घटनाओं का आतंक, ग्रामीण परेशानपुलिस कार्रवाई के अभाव में भय का माहौल, आंदोलन की चेतावनी – नंदू लवंगे

देऊळघाट में चोरी की घटनाओं का आतंक, ग्रामीण परेशान
पुलिस कार्रवाई के अभाव में भय का माहौल, आंदोलन की चेतावनी – नंदू लवंगे
बुलढाणा प्रतिनिधि:
तालुका के देऊळघाट गांव में पिछले तीन से चार महीनों से चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं, जिससे गांव में भय का वातावरण बन गया है। घरों में सेंधमारी, नकद राशि, सोना-चांदी, बकरियां व अन्य मवेशी, घर के सामने रखा कृषि उत्पाद तथा कीमती सामान चोरों द्वारा चोरी किए जाने की लगभग 20 से 25 घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बावजूद इसके, अब तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है।
इस गंभीर मामले में बुलढाणा ग्रामीण पुलिस थाने की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि रात में नींद नहीं आती और हर समय डर के साए में रहना पड़ रहा है। पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते भविष्य में और भी गंभीर अपराध होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता, ऐसा भी ग्रामीणों ने चेताया है।
इस संबंध में देऊळघाट के सभी ग्रामीणों ने बुलढाणा के जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर तत्काल चोरी की घटनाओं की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। यदि आगामी 15 दिनों में आरोपियों का पता नहीं लगाया गया और उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो बुलढाणा जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने लोकतांत्रिक तरीके से आमरण अनशन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी भी दी गई है।
इस अवसर पर भाजपा नेता नंदू जगन्नाथ लवंगे, भाजपा कार्यकर्ता रिज़वान खान सहित अन्य ग्रामीण इमरान खान, भगवान हिवाळे, जगन्नाथ खडखे, अनिल भोजे आदि उपस्थित थे। बुलढाणा जिल्हा रिपोर्टर शेख शहेज़ाद

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.