कुएं में मिला लापता युवक का शव
कुएं में मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने पड़ोसियों पर जताया हत्या का शक
नैनपुर- थाना क्षेत्र नैनपुर में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। मानसिक रूप से कमजोर युवक सुमारु पिता दुर्गा, जो कबाड़ी का काम करता था, का शव आज एक कुएं में मिला। सुमारु 26 दिसंबर से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों द्वारा नैनपुर थाने में दर्ज कराई गई थी।
ग्रामीणों द्वारा कुएं में शव देखे जाने के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची नैनपुर पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया और परिजनों की मौजूदगी में पहचान की पुष्टि की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नैनपुर भेजा गया।
वहीं मृतक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि घटना से दो दिन पहले सुमारु का पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था। परिजनों का कहना है कि उन्हें आशंका है कि इसी विवाद के चलते सुमारु की हत्या कर शव कुएं में फेंका गया। परिजनों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल नैनपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और तनाव का माहौल बना हुआ है।
rashtriya news


कोई टिप्पणी नहीं