बुरहानपुर बनेगा गुरु भक्ति का केंद्र, ऐतिहासिक गुरुद्वारा में तीन दिवसीय महोत्सव ।
बुरहानपुर बनेगा गुरु भक्ति का केंद्र, ऐतिहासिक गुरुद्वारा में तीन दिवसीय महोत्सव ।
श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 359वां प्रकाशोत्सव, 25 से 27 दिसंबर तक भव्य आयोजन
बुड़हानपुर।
सिख धर्म के दसवें गुरु, साहिब-ए-कमाल श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाशोत्सव के पावन अवसर पर बुड़हानपुर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा बड़ी संगत में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से परिपूर्ण तीन दिवसीय भव्य धार्मिक समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह पावन आयोजन 25 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगा, जिसमें शहर सहित आसपास के जिलों से हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
इस ऐतिहासिक प्रकाशोत्सव का आयोजन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (ट्रस्ट), बुड़हानपुर द्वारा किया जा रहा है। आयोजन को लेकर गुरुद्वारा परिसर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है और संपूर्ण शहर में धार्मिक उल्लास का वातावरण बन रहा है।
नगर कीर्तन रहेगा मुख्य आकर्षण
प्रकाशोत्सव के प्रथम दिन 25 दिसंबर, गुरुवार को दोपहर 2 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन अगुवाई में भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा। नगर कीर्तन में हजूरी रागी जत्थों द्वारा शबद-कीर्तन, गतका पार्टी द्वारा शौर्य प्रदर्शन तथा सिख बैंड की आकर्षक प्रस्तुति संगत को आध्यात्मिक अनुभूति कराएगी।
नगर कीर्तन गुरुद्वारा बड़ी संगत से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पुनः गुरुद्वारा साहिब पहुंचेगा।
कीर्तन, पाठ और गुरु का अटूट लंगर
तीन दिवसीय समारोह के दौरान आसा दी वार कीर्तन, अखंड पाठ साहिब, शब्द कीर्तन, रहिरास साहिब, रात्रि कीर्तन एवं बच्चों के विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक दिवस के समापन पर गुरु का अटूट लंगर संगत के लिए उपलब्ध रहेगा।
देशभर से रागी जत्थों की सहभागिता
इस अवसर पर अमृतसर एवं महाराष्ट्र से आए प्रसिद्ध रागी जत्थे कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे, जिससे पूरा वातावरण गुरु महिमा और शबद की गूंज से भक्तिमय हो उठेगा।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने समस्त संगत से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस पावन प्रकाशोत्सव में सहभागिता करें और गुरु साहिब की खुशियां प्राप्त करें।
वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह ।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं