A description of my image rashtriya news मुख्यमंत्री नितीशकुमार को बरखास्त करो - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मुख्यमंत्री नितीशकुमार को बरखास्त करो

मुख्यमंत्री नितीशकुमार को बरखास्त करो

(ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपती से मांग)

जलगांव जामोद ।  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 15 दिसंबर को आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र वितरित करते समय एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब खींचे जाने की घटना को लेकर देशभर में रोष व्याप्त है। इस घटना को महिला के सम्मान, स्वाभिमान और धार्मिक स्वतंत्रता पर गंभीर आघात बताते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है।

ज्ञापन में कहा गया है कि किसी भी महिला के शरीर, सम्मान और गरिमा के साथ इस प्रकार का व्यवहार न केवल अस्वीकार्य है, बल्कि यह संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों का भी उल्लंघन है। इसे केवल एक राज्य की घटना न मानते हुए देश की समस्त महिलाओं का अपमान बताया गया है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि पूरे मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच कराई जाए तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित इस मामले में गलत बयानबाजी करने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व अन्य दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए। साथ ही, नैतिक जिम्मेदारी के आधार पर संबंधित पदाधिकारियों को उनके पद से हटाने की भी मांग की गई है। इसके अतिरिक्त महिलाओं के सम्मान और गरिमा से जुड़े मामलों में कठोर नीति लागू करने तथा महिला सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए ठोस सरकारी कदम उठाने की अपील की गई है।

ज्ञापन देने वालों ने विश्वास जताया कि राष्ट्रपति संविधान की संरक्षक के रूप में इस गंभीर विषय पर संज्ञान लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेंगी।

इस ज्ञापन पर डॉ समीना शाकीर खान, डॉ ज़ेबा इरम, वाजेदा अब्दुल जहिर फिरदौस देशमुख, परवीन देशमुख, शाहिन बाजी, फरजाना बी सय्यद अफरोज, डॉ जाकेरा और सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं के हस्ताक्षर मौजूद है..
शेख शहेज़ाद की ये न्यूज़ जलगांव जामोद से

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.