नैनपुर रेलवे स्टेशन के सामने डिवाइडर बना जनता की परेशानी
नैनपुर रेलवे स्टेशन के सामने डिवाइडर बना जनता की परेशानी
28 मीटर डिवाइडर हटाने की मांग, पार्षद मोहित झरिया ने की शिकायत
नैनपुर।
SECR नैनपुर रेलवे स्टेशन के सामने बनाए जा रहे सड़क डिवाइडर को लेकर स्थानीय नागरिकों में नाराजगी देखने को मिल रही है। स्टेशन के एंट्री गेट से निकासी गेट के बीच लगभग 100 मीटर लंबे डिवाइडर का निर्माण किया जा रहा है, जिसे आमजन ने उचित बताया है, क्योंकि इस हिस्से में सड़क की चौड़ाई पर्याप्त है।
लेकिन स्टेशन के निकासी गेट की ओर आर.पी.एफ. बैरक दिशा में लगभग 28 मीटर तक डिवाइडर बढ़ाए जाने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस हिस्से में सड़क पहले से ही संकरी है और सड़क के दोनों ओर बड़े नाले बने हुए हैं। ऐसे में वाहन चालकों और पैदल यात्रियों के लिए दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।
हादसे के बाद जागेगा प्रशासन?
नैनपुर रेलवे स्टेशन शहर का सबसे व्यस्त और संवेदनशील इलाका है, जहां रोज़ाना सैकड़ों यात्री, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे आवागमन करते हैं। ऐसे महत्वपूर्ण स्थान पर संकरी सड़क और दोनों ओर खुले नालों के बीच 28 मीटर का डिवाइडर आखिर किस तर्क से बनाया जा रहा है?
क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है?
क्या किसी की जान जाने के बाद ही इस डिवाइडर को हटाने पर विचार होगा?
या फिर दुर्घटना के बाद सिर्फ जांच समिति और औपचारिकता ही बची रहेगी?
स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब सड़क की चौड़ाई ही पर्याप्त नहीं है तो डिवाइडर का औचित्य क्या है? क्या फाइलों में सड़क चौड़ी दिखाई दे रही है और जमीनी हकीकत कोई देख ही नहीं रहा?
नगर पालिका पार्षद मोहित झरिया द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बावजूद यदि समय रहते निर्णय नहीं लिया गया, तो आने वाले दिनों में यह स्थान “दुर्घटना स्थल” के रूप में पहचान बना सकता है।
अब भी वक्त है कि प्रशासन कागजी योजनाओं से बाहर निकलकर जमीनी सच्चाई देखे, वरना जनता का यही कहना है—
“डिवाइडर नहीं हटेगा, तो जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि उक्त 28 मीटर डिवाइडर को नहीं हटाया गया तो भविष्य में यहां गंभीर हादसे हो सकते हैं। नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए इस हिस्से में सामान्य सड़क बनाए रखना अधिक उपयुक्त होगा।
मामले को लेकर नगर पालिका पार्षद मोहित झरिया ने संबंधित विभाग में शिकायत दर्ज कराई है और जनहित में निकासी गेट की ओर बनाए जा रहे 28 मीटर लंबे डिवाइडर को हटाने की मांग की है।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस जनसमस्या पर कितनी गंभीरता से ध्यान देता है और आमजन की सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाए जाते हैं
rashtriya news




कोई टिप्पणी नहीं