युवा कांग्रेस की ताक़त दिखी बुरहानपुर में, ‘चलो पंचायत–चलो वार्ड’ अभियान को लेकर बनी ठोस रणनीति
युवा कांग्रेस जिला प्रभारी ने ली कार्यकारिणी की बैठक आगामी रणनीति पर हुई चर्चा।
बुरहानपुर - बुरहानपुर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष रिंकू टाक, युवा नेता नूरुद्दीन काज़ी की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव एवं बुरहानपुर प्रभारी प्रशांत सांवले एवं सह प्रभारी राहुल डोंगले के प्रथम बुरहानपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया बुरहानपुर युवा कांग्रेस की प्रथम कार्यकारिणी बैठक जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित की गई। यह बैठक प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष यश घनघोरिया, मध्यप्रदेश प्रभारी शिवी चौहान एवं सह-प्रभारी रूपेश भदौरिया के निर्देशानुसार, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता के नेतृत्व में आहूत की गई। बैठक में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं सैकड़ों युवा साथियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
इस दौरान बुरहानपुर प्रभारी प्रशांत सांवले एवं सह प्रभारी राहुल डोंगरे ने युवा कांग्रेस की आगामी कार्ययोजना तथा “चलो पंचायत – चलो वार्ड” कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव उबैद उल्ला, बुरहानपुर विधानसभा उपाध्यक्ष नजीर अंसारी, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र मसाने, जिला उपाध्यक्ष संदीप मोरे, नेपानगर विधानसभा अध्यक्ष आकाश राठौर, पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष उजैर अंसारी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष फरहान शाह, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल माजिद, बहादुरपुर ब्लॉक अध्यक्ष मुजीब कुरैशी, शाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष दीपक बरने, देड़ताली ब्लॉक अध्यक्ष हारून शेख, दरियापुर ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ बागवान, नेपानगर ब्लॉक कुणाल तोमर, नावरा ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद बोरसिया, पश्चिम ब्लॉक उपाध्यक्ष शादान खान, आशीष भगत, शाहपुर नेता मुकेश महाजन, कैलाश आसेकर आईटी सेल महासचिव नौशाद अहमद, फैजान अंसारी जावेद अंसारी, रेहान, मोहम्मद शकील, युसूफ खान, संदीप जाधव रविंद्र महाजन रमेश, सुखलाल महाजन, जावेद अंसारी, पप्पू दादा सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं