अमृत भारत योजना-बदलेगी नैनपुर स्टेशन की तस्वीर
अमृत भारत योजना-बदलेगी नैनपुर स्टेशन की तस्वीर
अमृत भारत योजना के तहत बदलेगी नैनपुर स्टेशन की तस्वीर
- महाप्रबंधक ने किया नैनपुर स्टेशन का निरीक्षण
- अमृत भारत योजना के कार्यों की समीक्षा की
- गोंदिया, नैनपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण
नैनपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (दपूमरे) के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने शनिवार को नागपुर मंडल के नैनपुर स्टेशन और गोंदिया, नैनपुर रेलखंड का निरीक्षण किया। बताया गया कि इस दौरे का मुख्य केंद्र रेल परिचालन की संरक्षा, यात्री सुविधाएं और अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता को परखना रहा।

महाप्रबंधक ने नैनपुर स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित वातावरण देने के लिए सभी कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे किए जाएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसमें उन्होंने प्लेटफार्म और यात्री प्रतीक्षालय। नवनिर्मित स्टाफ रनिंग रूम, सिग्नल एवं कम्युनिकेशन रूम। पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और सूचना प्रणाली। कैरिज और वैगन रूम का निरीक्षण किया।
ट्रैक और सिग्नल प्रणाली की गहन जांच
नैनपुर पहुँचने से पहले महाप्रबंधक ने गोंदिया, नैनपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। चलती ट्रेन से उन्होंने रेलवे ट्रैक की स्थिति, ओएचई विद्युतीकरण, सिग्नलिंग और संरक्षा उपकरणों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि रेल परिचालन में किसी भी स्तर पर सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा।

जनप्रतिनिधियों से किया संवाद
स्टेशन परिसर में महाप्रबंधक ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर रेलवे की सुविधाओं को लेकर सुझाव प्राप्त किए। उन्होंने आश्वस्त किया कि यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है और अधोसंरचना के उन्नयन के लिए रेलवे निरंतर कार्य कर रहा है। इस निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक नागपुर दीपक कुमार गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं