घेराबंदी कर पकड़ी शराब से भरी सेंट्रो कार
घेराबंदी कर पकड़ी शराब से भरी सेंट्रो कार
महाराजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: घेराबंदी कर पकड़ी शराब से भरी सेंट्रो कार
घंसौर की ओर से आ रही थी अवैध खेप, दो आरोपी गिरफ्तार, करीब 2 लाख का मशरूका जप्त
मंडला . पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत महाराजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार, 20 दिसंबर को पुलिस ने एक सेंट्रो कार से भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त कर दो तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

फिल्मी अंदाज में घेराबंदी कर रोका वाहन
थाना प्रभारी महाराजपुर, निरीक्षक डॉ. जयसिंह यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ग्रे रंग की सेंट्रो कार अवैध शराब लेकर घंसौर की ओर से मण्डला की ओर आ रही है। पुलिस टीम ने तत्काल नाकाबंदी की। जब सेंट्रो कार (क्रमांक MH 02 BT 7221) को रोकने का प्रयास किया गया, तो चालक ने भागने की कोशिश की। हालांकि, सतर्क पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए घेराबंदी कर वाहन को बीच रास्ते में ही दबोच लिया। कार में सवार एक युवक ने कूदकर भागने का प्रयास किया, जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।
61 लीटर शराब और कार जप्त
वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को 61 लीटर 800 एमएल अवैध शराब बरामद हुई, जिसकी बाजार मूल्य ₹39,100/- आंकी गई है। पुलिस ने अवैध शराब के साथ परिवहन में प्रयुक्त सेंट्रो कार (कीमत लगभग ₹1.50 लाख) को भी जप्त कर लिया है। कुल जप्त सामग्री की कीमत करीब 1.90 लाख रुपये है।
पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम इस प्रकार हैं:
- पंकज कुमार परते (25 वर्ष): निवासी ग्राम हर्राटीकर, थाना मोहगांव।
- हिमेश ठाकुर (22 वर्ष): निवासी ग्राम मुगदरा, थाना बम्हनी।
आरोपियों के विरुद्ध थाना महाराजपुर में धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफल कार्रवाई में उनि. बी.आर. मेश्राम, सउनि. रमेश पाल, प्र.आर. विजय, आरक्षक अमित गरयार, सुंदर भलावी, शिवा नाविक, संदीप पूसाम, प्रशांत अवस्थी, हरिदास बिंझिया और मनोहर धुर्वे का विशेष योगदान रहा।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं