शादी का जश्न या मौत का न्योता? सिंधीबस्ती बायपास पर हुसैनी मैरिज गार्डन बना ट्रैफिक जाम और हादसों का अड्डा।
शादी का जश्न या मौत का न्योता? सिंधीबस्ती बायपास पर हुसैनी मैरिज गार्डन बना ट्रैफिक जाम और हादसों का अड्डा।
बुरहानपुर जिले में सड़कों की बदहाली अब आमजन की जान पर भारी पड़ने लगी है।
जगह-जगह जर्जर सड़कें, अव्यवस्थित ट्रैफिक और प्रशासन की उदासीनता ने शहर को दुर्घटनाओं का गढ़ बना दिया है।
इसी कड़ी में सिंधीबस्ती बायपास स्थित हुसैनी मैरिज गार्डन एक बार फिर अव्यवस्था और खतरे का केंद्र बनता नजर आया।
शादी समारोह के दौरान सड़क मार्ग पर ऑटो चालकों की भरमार देखने को मिली।
बिना किसी ट्रैफिक व्यवस्था के सड़क के दोनों ओर ऑटो और वाहन खड़े कर दिए गए,
जिससे कुछ ही देर में पूरा बायपास मार्ग जाम हो गया।
इस ट्रैफिक जाम में बड़े वाहन चालक, एंबुलेंस और आम राहगीर घंटों फंसे रहे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति कोई नई नहीं है।
हर शादी समारोह के दौरान यही हालात बनते हैं,
लेकिन इसके बावजूद न तो मैरिज गार्डन प्रबंधन कोई जिम्मेदारी निभाता है
और न ही स्थानीय प्रशासन हालात को नियंत्रित करने पहुंचता है।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि
शादी के दौरान कई बार यहां भगदड़ जैसी स्थिति भी बन जाती है।
संकरी और जाम सड़क पर अचानक भीड़ बढ़ने से
किसी बड़े हादसे की आशंका लगातार बनी रहती है।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि
इस समस्या को लेकर प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया,
लेकिन हालात आज भी जस के तस बने हुए हैं।
ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है।
अब हालात ऐसे हो चुके हैं कि
लोगों का कहना है —
शहर की सुरक्षा भगवान के भरोसे छोड़ दी गई है।
यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए,
तो सिंधीबस्ती बायपास पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है,
जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं