अवैध खाद और बीज बेच रहे व्यापारी पर प्रशासन का शिकंजा
अवैध खाद और बीज बेच रहे व्यापारी पर प्रशासन का शिकंजा
- बिना लाइसेंस भंडारण और ऊंचे दामों पर यूरिया बेचने पर दुकान व गोदाम सील, FIR दर्ज
- छापेमारी के दौरान भाग निकला संचालक
मंडला . क्षेत्र में किसानों के हितों से खिलवाड़ कर रहे एक खाद-बीज जमाखोर पर कृषि विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है। विकासखंड नारायणगंज के दिव्या किराना एंड जनरल स्टोर पर बिना लाइसेंस के उर्वरक और बीज का अवैध भंडारण एवं विक्रय पाए जाने पर विभाग ने दुकान और गोदाम को सील कर दिया है।
जानकारी अनुसार कृषि विभाग को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि संचालक राकेश कुमार साहू बिना किसी वैध अनुमति के ऊंचे दामों पर यूरिया और बीज बेच रहा है। जब विभाग की संयुक्त टीम जांच के लिए पहुंची, तो आरोपी राकेश साहू दुकान पर ताला लगाकर मौके से फरार हो गया। विभाग ने तत्परता दिखाते हुए दुकान के साथ उसके गोदाम को भी सील कर दिया है।

54 बोरी यूरिया जप्त, पैतृक गांव तक पहुंची जांच
कार्यवाही केवल दुकान तक सीमित नहीं रही। टीम ने आरोपी के पैतृक ग्राम में भी दबिश दी, जहां एक कमरे से अवैध रूप से भंडारित 54 बोरी यूरिया बरामद की गई। जिस कमरे में खाद छिपाकर रखी गई थी, उसे विभाग द्वारा सील कर दिया गया है।

विभागीय मिलीभगत की भी चर्चा
सूत्रों के अनुसार आरोपी को कार्यवाही की सूचना पहले ही मिल गई थी। चर्चा है कि कृषि विभाग में पदस्थ आरोपी के एक रिश्तेदार द्वारा उसे जांच की जानकारी लीक की जाती रही है। हालांकि विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी कर्मचारी की मिलीभगत पाई गई, तो उनके विरुद्ध भी कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

किसानों से की अपील
जांच दल में डीडीए अश्वनी झरिया, एसडीओ निवास अरविंद वर्मा और एसएडीओ प्रीति लोवंशी शामिल रहे। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। उन्होंने कहां कि अवैध रूप से खाद-बीज बेचना किसानों के साथ धोखा है। इससे फसल की गुणवत्ता और उत्पादन पर असर पड़ता है। किसान केवल लाइसेंसधारी दुकानों से ही खरीदी करें और अनियमितता दिखने पर तुरंत सूचना दें।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं