टीकाकरण के बाद मासूम की मौत से बिछिया में हड़कंप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
टीकाकरण के बाद मासूम की मौत से बिछिया में हड़कंप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
- वैक्सीनेशन के बाद बिगड़ी थी तबियत
- डॉक्टरों को श्वास नली में मिले दूध के थक्के
- परिजनों ने टीकाकरण पर जताई थी शंका
मंडला बिछिया के वार्ड नंबर 10, जंतीपुर खंजर मोहल्ला में एक 1 माह 26 दिन के मासूम बालक की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है। बालक को शुक्रवार को आंगनवाड़ी केंद्र में नियमित टीकाकरण के तहत इंजेक्शन लगाया गया था, जिसके बाद उसे बुखार आया और शनिवार तड़के उसकी मौत हो गई। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
मृतक बालक के पिता किरण चौधरी और माता रितु चौधरी ने बताया कि यह उनकी पहली संतान थी। शुक्रवार को जंतीपुर आंगनवाड़ी में बच्चे का वैक्सीनेशन कराया गया था। परिजनों ने बताया कि इंजेक्शन लगने के बाद बच्चे को बुखार आया। शनिवार सुबह करीब 4 बजे जब बच्चे के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई, तो परिजन तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने टीकाकरण के बाद हुई मौत पर संदेह जताते हुए जांच की मांग की थी।

जांच टीम गठित, पोस्टमार्टम में मिला मौत का संभावित कारण
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमएचओ मंडला ने तुरंत जांच टीम गठित की और जबलपुर संयुक्त संचालक को भी सूचित किया। बिछिया बीएमओ डॉ. अनुप मरावी ने बताया कि परिजनों की शंका के आधार पर तीन डॉक्टरों की संयुक्त टीम द्वारा वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया गया।
विशेषज्ञ टीम जांच के लिए पहुंची
जिला स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जबलपुर से भी एक विशेषज्ञ टीम जांच के लिए बिछिया पहुंचेगी। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। विभाग अन्य बच्चों की सेहत पर भी नजर रखे हुए है जिससे टीकाकरण को लेकर किसी भी प्रकार का भ्रम या भय न फैले।
इनका कहना है
पोस्टमार्टम के दौरान मासूम की श्वास नली में दूध के थक्के पाए गए हैं, जो मृत्यु का संभावित कारण हो सकते हैं। उस दिन जंतीपुर आंगनवाड़ी में कुल 11 बच्चों का टीकाकरण किया गया था, जिनमें से अन्य 10 बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं।
डॉ. अनुप मरावी, बीएमओ, बिछिया
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं