A description of my image rashtriya news लाड़ली बहना योजना की राशि से हर माह की बचत ने बदली जिंदगी - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

लाड़ली बहना योजना की राशि से हर माह की बचत ने बदली जिंदगी

 


लाड़ली बहना योजना की राशि से हर माह की बचत ने बदली जिंदगी


 चांदनी पांडे बनीं स्वावलंबन की मिसाल


 मंडला - रानी अवंती बाई वार्ड, मंडला की निवासी चांदनी पांडे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से मिली मासिक सहायता राशि का बेहतर उपयोग कर आत्मनिर्भरता की मिसाल बनकर उभरी हैं। उन्हें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 1500 रुपये की मासिक किश्त जारी होने के बाद चांदनी ने बताया कि यह राशि उनके जीवन में नई उम्मीद और सकारात्मक बदलाव लेकर आई है।

  चांदनी ने योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि को केवल खर्च न कर, हर माह नियमित रूप से बचत करना शुरू किया। धीरे-धीरे की गई इस बचत को उन्होंने अपने सपनों को साकार करने में लगाया और एक छोटी सी किराना दुकान खोलकर स्वयं का रोजगार शुरू किया। पहले वह सीमित साधनों में छोटी दुकान संचालित करती थीं, लेकिन निरंतर बचत और परिश्रम से दुकान का विस्तार कर आज उसे एक स्थायी आय का मजबूत स्रोत बना चुकी हैं।



 उनके पति कपड़ा दुकान में कार्यरत हैं और परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करने में चांदनी की आमदनी अब महत्वपूर्ण सहयोग दे रही है। वह गर्व से बताती हैं कि अब वे अपनी बच्ची की पढ़ाई का खर्च भी स्वयं उठा पा रही हैं, जो उनके लिए सबसे बड़ी खुशी और उपलब्धि है।

  चांदनी पांडे ने कहा कि लाड़ली बहना योजना ने उन्हें आर्थिक मजबूती के साथ आत्मविश्वास भी दिया है। यह योजना मेरे जीवन को बदलने वाली साबित हुई है। आज मैं खुद के दम पर खड़ी हूँ और अन्य महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बन सकी हूँ। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ।

 लाड़ली बहना योजना महिलाओं को स्वावलंबन की दिशा में अग्रसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, और चांदनी पांडे की सफलता इस योजना के सकारात्मक प्रभाव का प्रेरक उदाहरण है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.