11 KV लाइन गिरने से 23 वर्षीय युवक की मौत
11 KV लाइन गिरने से 23 वर्षीय युवक की मौत
घुघरी जनपद में दर्दनाक हादसा: कुसमी गांव में 11 KV लाइन गिरने से 23 वर्षीय युवक की मौत
हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आने से शेखर पिता जमादार का दुखद निधन, गांव में शोक की लहर
मंडला . घुघरी जनपद के ग्राम कुसमी में 10 दिसंबर को एक अत्यंत दुखद और दर्दनाक हादसा सामने आया। 11 हजार केवी (11 kV) की हाई-टेंशन विद्युत लाइन अचानक टूटकर गिरने से एक युवक की मौके पर ही करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय शेखर पिता जमादार के रूप में हुई है, जो ग्राम कुसमी के निवासी थे।

- जानकारी के अनुसार, यह हादसा बुधवार सुबह हुआ, जब अचानक 11 हजार केवी की हाई-टेंशन विद्युत लाइन टूटकर शेखर के ऊपर गिर गई। बिजली के तेज करंट की चपेट में आने से शेखर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी शाम लगभग 6 बजे प्राप्त हुई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसके बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है।

इस दुखद हादसे के बाद से पूरे ग्राम कुसमी में शोक का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों ने इस घटना के लिए विद्युत विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है और लाइन की सुरक्षा और रखरखाव पर सवाल उठाए हैं।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं