A description of my image rashtriya news स्वस्थ नगर अभियान के तहत नैनपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

स्वस्थ नगर अभियान के तहत नैनपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 


 स्वस्थ नगर अभियान के तहत नैनपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

नैनपुर- नगरवासियों के बेहतर स्वास्थ्य और जागरूकता को लेकर स्वस्थ नगर अभियान के अंतर्गत नैनपुर में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य आम नागरिकों को समय पर स्वास्थ्य परीक्षण, उचित परामर्श एवं प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि बीमारियों की समय रहते पहचान हो सके।

आयोजन को लेकर नगर में व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न वार्डों में पंपलेट वितरण एवं प्रत्यक्ष संपर्क के माध्यम से लोगों को शिविर की जानकारी दी जा रही है और स्वास्थ्य जांच के लाभ समझाए जा रहे हैं।

शिविर में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तचाप, शुगर, वजन, परामर्श सहित अन्य आवश्यक जांच की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। आयोजन में सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं का सक्रिय सहयोग रहेगा।

आयोजकों ने नगरवासियों से अपील की है कि वे इस स्वस्थ नगर अभियान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने एवं अपने परिवार के स्वास्थ्य की जांच कराएं और एक स्वस्थ, जागरूक एवं सशक्त नैनपुर के निर्माण में सहभागी बनें।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.