खबर का हुआ असर समग्र आईडी में त्रुटि का हुआ त्वरित निराकरण
खबर का हुआ असर
- समग्र आईडी में त्रुटि का हुआ त्वरित निराकरण
- समग्र आईडी में मृत हुए हीरापुर निवासी प्रीतम रजक हुए जिंदा
- हीरापुर निवासी प्रीतम रजक को मिली बड़ी राहत
नैनपुर - नैनपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत हीरापुर निवासी प्रीतम रजक द्वारा जनपदपंचायत नैनपुर के माध्यम से समग्र आईडी बनाए जाने के दौरान हुई गंभीर त्रुटि के संबंध में शिकायत प्रस्तुत की गई थी। शिकायत में बताया गया था कि समग्र आईडी में उनके नाम के साथ त्रुटिवश स्वर्गीय अंकित हो गया है तथा जन्मतिथि भी गलत दर्ज कर दी गई है, जिससे उन्हें शासकीय योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में कठिनाई हो रही थी।
इस संवेदनशील प्रकरण की जानकारी मीडिया के माध्यम से सामने आते ही कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अनुविभागीय दण्डाधिकारी नैनपुर आशुतोष ठाकुर को प्रकरण में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पर एसडीएम ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत नैनपुर को प्रकरण की जांच कर शीघ्र आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निर्देशों के पालन में शनिवार को संबंधित व्यक्ति प्रीतम रजक की समग्र आईडी में नाम एवं जन्मतिथि से संबंधित सभी त्रुटियों का विधिवत सुधार कर दिया गया। साथ ही, उक्त गंभीर त्रुटि के लिए उत्तरदायी लापरवाह कर्मचारी के विरुद्ध नोटिस जारी कर आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के निर्देश भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत नैनपुर को दिए गए हैं, ताकि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो।
rashtriya news


कोई टिप्पणी नहीं