पळशी (झाशी) में मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत अभियान के तहत आंगनवाड़ी में स्नेह सम्मेलन, पालक मेळावा एवं स्वेटर वितरण कार्यक्रम संपन्न
पळशी (झाशी) में मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत अभियान के तहत आंगनवाड़ी में स्नेह सम्मेलन, पालक मेळावा एवं स्वेटर वितरण कार्यक्रम संपन्न
ग्राम पंचायत पळशी (झाशी) में मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र में स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लेते हुए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में स्वच्छता विषय पर विशेष रूप से जोर दिया गया।
आयोजित पालक मेळावा में सरपंच एवं अन्य मान्यवरों ने स्वच्छता के महत्व पर मार्गदर्शन किया और गांव को स्वच्छ बनाए रखने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सौ. प्रियंका राहुल मेटांगे ने की, जबकि प्रमुख अतिथि के रूप में तालुका शिक्षा विस्तार अधिकारी माननीय श्री गौतमराव मारोडे उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में श्री मारोडे ने स्वच्छता तथा गांव में चल रहे सकारात्मक उपक्रमों के लिए ग्रामवासियों और ग्राम पंचायत की सराहना की। इस अवसर पर मान्यवरों के हाथों कुल 80 विद्यार्थियों को स्वेटर का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपसरपंच पंचफुलाबाई पवार, सभी ग्राम पंचायत सदस्य, पुलिस पाटील, तंटामुक्ति अध्यक्ष, करुणानंद तायडे, सुजित बांगर, शाला समिति अध्यक्ष गिरी ताई, उपाध्यक्ष चितोडे ताई, सुधाकर शिरसोले, ज्ञानेश्वर मारोडे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत कर्मचारियों के साथ-साथ आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं—आमले मैडम, पूजाताई मारोडे, कल्पनाताई चितोडे, बेबीताई खुमकर, करांगडे मैडम, उज्वलाताई बांगर, गवई मैडम, अनिताताई बन्नतकार—ने सराहनीय परिश्रम किया।
बुलढाणा जिल्हा प्रतिनिधि: शेख शहेज़ाद
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं