A description of my image rashtriya news समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिएप्रो. पवन अविनाश जाधव को ‘अटल बिहारी वाजपेयी सेवा रत्न सम्मान’ - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिएप्रो. पवन अविनाश जाधव को ‘अटल बिहारी वाजपेयी सेवा रत्न सम्मान’

समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिएप्रो. पवन अविनाश जाधव को ‘अटल बिहारी वाजपेयी सेवा रत्न सम्मान’
सामाजिक, शैक्षणिक एवं मानवीय मूल्यों की रक्षा करते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाले प्रो. पवन अविनाश जाधव को उनके उल्लेखनीय सेवाभावी कार्य के लिए ‘अटल बिहारी वाजपेयी सेवा रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया। 


इस अवसर पर उपस्थित मान्यवरों ने कहा कि यह सम्मान उनकी सामाजिक प्रतिबद्धता, शिक्षा क्षेत्र में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान तथा समाज के वंचित और उपेक्षित वर्गों के लिए किए गए निस्वार्थ कार्य की सशक्त स्वीकृति है।प्रो. जाधव का सामाजिक कार्य डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की विचारधारा से प्रेरित है, जिसमें समानता, न्याय, बंधुता और मानवमुक्ति के सिद्धांत प्रमुख हैं।


 डॉ. आंबेडकर के “शिक्षा परिवर्तन का प्रभावी साधन है” इस मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए प्रो. जाधव ने शिक्षा के माध्यम से समाजजागरण, मूल्यसंस्कार और सामाजिक परिवर्तन का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब की प्रेरणा से ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा, अवसर और न्याय पहुँचाने का प्रयास संभव हो पाता है।इससे पूर्व भी प्रो. पवन जाधव को उनके सामाजिक, शैक्षणिक तथा बुद्ध–फुले–शाहू–आंबेडकर और गांधीवादी विचारधारा पर आधारित कार्यों के लिए ‘डॉ. भीमराव आंबेडकर ज्ञानशक्ति पुरस्कार’ एवं ‘गांधी प्रेरणा सम्मान पुरस्कार’ से सम्मानित किया जा चुका है। 

महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर अक्टूबर माह में फेयर विजन फाउंडेशन की ओर से यह सम्मान प्रदान किया गया था। विभिन्न पुरस्कारों के माध्यम से उनके कार्य की निरंतर सराहना होती रही है।शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता, सामाजिक चेतना, वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा नैतिक मूल्यों के प्रसार पर प्रो. जाधव विशेष बल देते हैं। युवाओं को सही दिशा देना, उनमें सामाजिक उत्तरदायित्व विकसित करना और संविधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता पैदा करना उनके कार्य का प्रमुख उद्देश्य है।

 सामाजिक समरसता, समानता और बंधुता का संदेश देते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाला उनका कार्य समाज के लिए प्रेरणास्पद है।‘अटल बिहारी वाजपेयी सेवा रत्न सम्मान’ उनके दीर्घकालीन सेवाभावी कार्य का गौरवपूर्ण प्रतीक है। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों से प्रेरित होकर किए गए इस कार्य से सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत अनेक कार्यकर्ताओं को नई दिशा, ऊर्जा और प्रेरणा मिलेगी, ऐसा मत इस अवसर पर उपस्थित मान्यवरों ने व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.