A description of my image rashtriya news बोलेरो और मिनी ट्रक की भीषण टक्कर, एक की मौत - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बोलेरो और मिनी ट्रक की भीषण टक्कर, एक की मौत

 


बोलेरो और मिनी ट्रक की भीषण टक्कर, एक की मौत 

नैनपुर में बोलेरो और मिनी ट्रक की भीषण टक्कर, एक की मौत

  • 11 घायल, चार गंभीर घायलों को मंडला रेफर
  • समनापुर के पास सड़क हादसा, सिवनी के थे बोलेरो में सवार ग्रामीण
  • मिनी ट्रक चालक फरार, नैनपुर-मंडला मार्ग पर लगा जाम
  • नैनपुर थाना क्षेत्र में बोलेरो, मिनी ट्रक की भिड़ंत, एक मृतक, 11 घायल

नैनपुर. जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है, इस पर लगाम नहीं लग पा रही है। बेलगाम भागते वाहन रोजाना हादसे का शिकार हो रहे है। जिसमें लोग असमय ही काल के गाल में समा रहे है। सड़क हादसों का ग्राफ एक बार फिर बढ़ते जा रहा है। बताया गया कि मंडला जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम ग्राम समनापुर के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। मंडला की ओर से आ रही एक बोलेरो वाहन एमपी 22 बीए 1322 और नैनपुर की ओर से आ रहे एक मिनी ट्रक एमपी 09 जीए 5549 के बीच आमने-सामने जोरदार भीषण टक्कर हो गई।

इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 11 घायल हो गए। घायलों में चार लोग गंभीर घायल थे, जिन्हें मंडला जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। हादसे की जानकारी नैनपुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और घायलों को नैनपुर अस्पताल पहुंचाया। मामला दर्ज कर पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार नैनपुर के ग्राम समनापुर में हुए इस हादसे में बोलेरो में सवार सिवनी जिले के मालनवाड़ा गांव निवासी एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत नैनपुर सिविल अस्पताल लाया गया। नैनपुर एसडीओपी मनीष राज ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल मंडला रेफर कर दिया गया है। बोलेरो में सिवनी जिले के मालनवाड़ा गांव के निवासी सवार थे, जबकि मिनी ट्रक में अनाज की बोरियां लदी थीं।

बताया गया कि दुर्घटना के बाद मिनी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, हालांकि इस हादसे में मिनी ट्रक का क्लीनर भी घायल हो गया। वाहनों की भिड़ंत के कारण नैनपुर-मंडला मार्ग पर कुछ देर के लिए लंबा जाम लग गया। नैनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर मार्ग पर यातायात बहाल कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार मिनी ट्रक चालक की तलाश जारी है।

हादसे में ये हुए घायल 

बुलेरो में सवार यात्री सिवनी जिले से मालहनवाड़ा के बताए जा रहे हैं। जिसमें मृतक का नाम रंगलाल सिप्पी छपारा सिवनी का बताया गया है। बुलेरो का चालक मनीष भलावी घायलों में शामिल है। जबकि अन्य घायलों में जयंती मरावी पति लालचंद मरावी 40 वर्ष मालहनवाड़ा, लालचंद मरावी पिता सकल मरावी मालहनवाड़ा, अनीता मरावी पति लीलाचंद 50 वर्ष छपारा, सायना मरावी पुत्री लालचंद 18 वर्ष, लीलाचंद मरावी, शहनाज, मीनेष मालती 27 वर्ष, फागवती सिप्पी पति रंगलाल 55 वर्ष, हरिचंद्र मरावी पिता सकल मरावी 55 वर्ष है।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.