A description of my image rashtriya news नैनपुर बी ओ चतुर्वेदी के खिलाफ शिक्षक हुए लामबंद - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नैनपुर बी ओ चतुर्वेदी के खिलाफ शिक्षक हुए लामबंद

 


नैनपुर बी ई ओ चतुर्वेदी के खिलाफ शिक्षक हुए लामबंद



  •      शिक्षकों का आक्रोश चरम पर

 नैनपुर-- नैनपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुभाष चतुर्वेदी के पुनः नैनपुर में बी ई ओ बनाए जाने के कारण शिक्षकों में आक्रोश है जिसका मूल् कारण यह है की चतुर्वेदी शिक्षकों के वेतन भत्ते अवकाश शुद्धिकरण ऐसे अनेक कार्य हैं, जिन्हें अपने कार्यालय के माध्यम से लटका कर रखते थे बी ई ओ चतुर्वेदी के कार्यकाल में कभी भी शिक्षकों का वेतन नियत दिनांक पर नहीं हो पाया जिससे शिक्षक एवं स्टॉफ भी परेशान रहता था,और उनकी विभिन्न प्रकार की ईएमआई समय पर नहीं भर पाती थी जिससे उन्हें ब्याज पटाना पड़ता था! कभी भी शिक्षक अपनी समस्या को लेकर यदि बी ई ओ ऑफिस आते थे तो चतुर्वेदी अपना रुतबा बताकर उन्हें झटकार कर भगा देते थे उनकी किसी प्रकार की समस्याओं को नहीं सुना करते थे यही कारण है कि जब विकासखंड नैनपुर के शिक्षक परेशान हो गए तो सभी यूनियन शिक्षक संघ की एक हो गई और उन्होंने एसडीएम नैनपुर आशुतोष महादेव ठाकुर एवं कलेक्टर श्रीमन सोमेश मिश्रा को अपनी परेशानियों से अवगत कराया जिस पर कलेक्टर मिश्रा ने चतुर्वेदी को हटाकर हीरेंद्र वर्मा को नया बी ई ओ नैनपुर में बनाया अब शिक्षकों के काम समय पर होने लगे उनके वेतन भत्ते भुगतान भी समय पर मिलने लगा और लगभग शिक्षक अपनी शाला में विद्यार्थियों का भविष्य बनाने में मशगूल हो चले थे, वही अचानक पूर्व बी ई ओ न्यायालीन प्रकरण बढ़ा कर फिर सुभाष चतुर्वेदी नैनपुर बी ई ओ कार्यालय आ गए, जिस पर आज शिक्षकों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए रैली निकालकर ज्ञापन सोपा यह बात समझ से एकदम परे है कि जब एक अधिकारी से समस्त शिक्षा जगत विकासखंड की विभिन्न शिक्षकों की यूनियन परेशान है तब उन्हें बार-बार नैनपुर बी ई ओ क्यों बनाया जा रहा है ?

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.