A description of my image rashtriya news चलती तूफान वाहन में लगी भीषण आग, जलकर खाक - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

चलती तूफान वाहन में लगी भीषण आग, जलकर खाक

 


चलती तूफान वाहन में लगी भीषण आग, जलकर खाक 

चलती तूफान वाहन में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बनी वजह, वाहन जलकर खाक

  • महाराष्ट्र भ्रमण से लौट रहे ड्राइवर की गाड़ी बीच जंगल में जली, कोई जनहानि नहीं

मंडला . बबलिया से लगभग 10 किलोमीटर दूर टिकरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत साल्हेपानी और हर्राटीकुर के बीच जंगल में दोपहर अचानक एक चलती तूफान वाहन में भीषण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी इस आग में वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

जानकारी अनुसार साल्हेपानी, हर्राटीकुर के जंगल में एक चौपहिया तूफान वाहन शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे अचानक आग लग गई और जलकर खाक हो गई। तूफान वाहन गाड़ी तुलसीराम पंद्राम की थी, जिसे चालक ब्रजलाल पंद्राम चला रहा था। बताया गया कि वह साल्हेपानी अपने गृह ग्राम की ओर आ रहा था। इसी दौरान बीजेगांव हर्राटीकुर से साल्हेपानी के बीच जंगल में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से वाहन में आग लग गई। जिससे पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई।

स्व-सहायता समूह की महिलाओं को छोडऩे के बाद हुआ हादसा 

बताया गया कि वाहन चालक ब्रजलाल पंद्राम अकेला था। वह बीजाड़ांडी से स्व-सहायता समूह की महिलाओं को महाराष्ट्र का भ्रमण कराकर उन्हें बीजाड़ांडी में छोड़कर अपने घर वापस आ रहा था। इसी दौरान वाहन में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि ड्राइवर ब्रजलाल पंद्राम को वाहन से निकलने का मौका मिल गया, लेकिन वाहन में रखा हुआ सारा सामान जल गया और तूफान वाहन मौके पर ही जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

जनपद अध्यक्ष और सदस्य पहुंचे मौके पर 

घटना की खबर मिलते ही जनपद अध्यक्ष आशाराम भारतीया और जनपद सदस्य सुंदर लाल उर्रेती तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे। जनपद अध्यक्ष आशाराम भारतीया ने संबंधित पुलिस अधिकारी को घटना की जानकारी दी और उचित कार्रवाई करने के लिए कहां। जनपद अध्यक्ष ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और ड्राइवर ने सूझबूझ से वह अपनी जान बचा ली। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे की जांच कर रही है।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.