A description of my image rashtriya news कलयुगी मामा ने भांजी पर हँसिये से किया जानलेवा हमला - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

कलयुगी मामा ने भांजी पर हँसिये से किया जानलेवा हमला

 


कलयुगी मामा ने भांजी पर हँसिये से किया जानलेवा हमला 

रिश्तों को शर्मसार

  • कलयुगी मामा ने भांजी पर हँसिये से किया जानलेवा हमला, गिरफ्तार
  • घुघरी के मलवाथर में दुष्कर्म के प्रयास का विरोध करने पर वारदात
  • पुलिस ने तत्परता से पहुंचाया अस्पताल
  • घुघरी के मलवाथर में मामा ने भांजी पर किया जानलेवा हमला, पुलिस ने भेजा जेल

मंडला . मंडला जिले के घुघरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मलवाथर में  रिश्तों को तार-तार करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। ग्राम मलवाथर में एक कलयुगी मामा ने अपनी भांजी पर हँसिये से जानलेवा हमला कर दिया। घुघरी थाना प्रभारी पूजा बघेल ने घटना की जानकारी देते हुए बताईं कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसे शनिवार को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

जानकारी अनुसार ग्राम मलवाथर निवासी भूरी बाई धनंजय अपने घर पर अकेली थीं। इसी दौरान छिबलाटोला निवासी उसका मामा बुद्धू दास उसके घर पहुँचा। बताया गया कि आरोपी बुद्धू दास की नीयत भांजी भूरी बाई पर खऱाब थी और वह अक्सर उसके घर आता-जाता रहता था। बताया गया कि घटना वाले दिन युवती को घर में अकेला पाकर आरोपी मामा ने उसके साथ गलत संबंध बनाने का प्रयास किया। जब युवती ने इसका कड़ा विरोध किया, तो आरोपी आक्रोशित हो गया और उसने भांजी के सिर पर हँसिये से जोरदार हमला कर दिया। हमले के कारण युवती के सिर पर गंभीर चोट आई और वह खून से लथपथ होकर बेहोश हो गई।

पुलिस की तत्परता से बची जान 

हमले के बाद एक चौंकाने वाली बात सामने आई कि आरोपी खुद घायल युवती को अपनी पीठ पर लादकर अस्पताल ले जा रहा था। इसी बीच गाँव के कुछ लोगों ने उसे देखा और रोककर तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की खबर मिलते ही घुघरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। जब काफी देर तक एम्बुलेंस नहीं आई, तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक ऑटो को रोककर घायल युवती को जल्द से जल्द अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका उपचार जारी है।

आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा जेल 

घुघरी पुलिस ने इस गंभीर घटना को संज्ञान में लेते हुए आरोपी मामा बुद्धू दास के खिलाफ धारा 296, 2, 333, 109(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरतापूर्वक जाँच कर रही है। आरोपी को पकडऩे में उप निरीक्षक रामकिशोर माथरे, साइबर सहयोगी मिथिलेश पटेल, सैनिक पवन सोनवानी शामिल रहे।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.