मंडला पुलिस की पहल ने बदला 15 युवाओं का भविष्य
मंडला पुलिस की पहल ने बदला 15 युवाओं का भविष्य
- ग्रामीण युवाओं को मिला एल एंड टी कंपनी में सम्मानजनक रोजगार
- नियुक्ति पत्र हाथों में आते ही खिल उठे चेहरे
- बिछिया क्षेत्र के युवाओं ने नई जिंदगी की ओर बढ़ाया कदम
मंडला . मंडला पुलिस की संवेदनशील पहल ने एक बार फिर जिले के ग्रामीण युवाओं की जिंदगी में उम्मीद की नई किरण जगाई है। पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा के नेतृत्व में आयोजित रोजगार कैम्प एवं काउंसलिंग का सकारात्मक परिणाम सामने आया है। एकल सुविधा केंद्र के माध्यम से मंडला पुलिस लगातार प्रयास कर रही है कि दूरस्थ और सीमित अवसर वाले इलाकों के युवा भी निजी क्षेत्र में सम्मानजनक नौकरी प्राप्त कर सकें। इन्हीं प्रयासों की कड़ी में पूर्व में आयोजित एल एंड टी कंपनी प्लेसमेंट कैंप के बाद इस बार बिछिया क्षेत्र के 15 ग्रामीण युवाओं का चयन किया गया है।

पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के मार्गदर्शन में इन चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। नियुक्ति पत्र पाते ही युवाओं के चेहरों पर आत्मविश्वास की चमक और परिवारों के मन में गर्व का एहसास साफ झलक रहा था। चयनित सभी युवाओं को प्रशिक्षण के लिए कंपनी के लखनादौन सेंटर के लिए रवाना किया गया। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद एल एंड टी कंपनी द्वारा उनका औपचारिक प्लेसमेंट किया जाएगा। यह पहल न केवल रोजग़ार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह बताती है कि जब पुलिस जैसी संवेदनशील संस्थाएं सामुदायिक विकास के लिए आगे आती हैं, तो युवाओं के जीवन में सकारात्मक और स्थायी बदलाव संभव होता है।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं