बाइक पेड़ से टकराई, अज्ञात युवक की मौके पर मौत
बाइक पेड़ से टकराई, अज्ञात युवक की मौके पर मौत
नैनपुर–बालाघाट सड़क मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना ग्राम धनौरा गांव पार करने के बाद की बताई जा रही है, जो थाना क्षेत्र नैनपुर अंतर्गत आता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात युवक बाइक से जा रहा था, तभी उसका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतक के चेहरे पर गंभीर चोटें आने के कारण उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
पुलिस द्वारा शव को सिविल अस्पताल नैनपुर भिजवाया गया है, जहां पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति मृतक को उसके कपड़ों या अन्य पहचान चिन्हों से पहचानता हो तो सिविल अस्पताल नैनपुर में संपर्क करें।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं