A description of my image rashtriya news ग्राम पंचायत पुत्तर्रा में जन सहभागिता से हुआ जल संचय अभियान, अलोन नदी पर किया गया बोरी बंधान - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ग्राम पंचायत पुत्तर्रा में जन सहभागिता से हुआ जल संचय अभियान, अलोन नदी पर किया गया बोरी बंधान

 


ग्राम पंचायत पुत्तर्रा में जन सहभागिता से हुआ जल संचय अभियान, अलोन नदी पर किया गया बोरी बंधान


नैनपुर/मंडला। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा प्रदेशव्यापी जल संचय अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुत्तर्रा में अलोन नदी पर बोरी बंधान, दीवार लेखन, संगोष्ठी चौपाल एवं जल स्रोतों की साफ-सफाई का कार्य जन सहभागिता से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।अभियान 15 नवंबर से 31 दिसंबर 2025 तक चलाए जा रहे प्रदेश जल संचय अभियान के तहत आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला समन्वयक  राजेंद्र चौधरी के कुशल नेतृत्व एवं दिशा-निर्देशन तथा विकासखंड समन्वयक  सीता उईके के मार्गदर्शन में सेक्टर नंबर 2, पिंडरई सेक्टर के ग्राम पंचायत पुत्तर्रा में पूर्व निर्धारित समय पर किया गया।

  • कार्यक्रम के दौरान अलोन नदी पर बोरी बंधान कर जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई। साथ ही दीवार लेखन एवं संगोष्ठी चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को जल के महत्व, जल संचय की आवश्यकता तथा जल का संतुलित उपयोग करने के प्रति जागरूक किया गया। ग्रामीणों को बताया गया कि जल संचय से सिंचाई, पशु-पक्षियों एवं दैनिक जीवन की आवश्यकताओं की पूर्ति संभव है।



अभियान के अंतर्गत गांव के कुएं, हैंडपंप एवं अन्य जल स्रोतों की साफ-सफाई भी की गई तथा लोगों से अपील की गई कि जल स्रोतों के आसपास स्वच्छता बनाए रखें, जिससे सभी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके और बीमारियों का खतरा न रहे।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सदस्य, प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव सहित नरेश कुमार मरावी, देवकी मरावी, सुनीता मरावी, शास्त्री मरावी, सुशीला मरावी, वैजयंती अनु बर्मन, राकेश सलाम, प्रमोद बर्मन, नीता बर्मन, ग्राम कोटवार देवीलाल उईके, भारती मरावी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे

साथ ही सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत अध्ययनरत छात्र-छात्राएं वर्षा उईके, शशि, इंद्र कुमार उईके, ग्राम रोजगार सहायक मीरा सलाम, राहुल मरावी, गायत्री विश्वकर्मा, रंजना विश्वकर्मा एवं अन्य ग्रामीण महिलाओं के सहयोग से यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.