बाइक झाड़ से टकराई, युवक की मौके पर मौत मृतक की हुई पहचान
बाइक झाड़ से टकराई, युवक की मौके पर मौत
मृतक की हुई पहचान
नैनपुर–बालाघाट सड़क मार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान हो गई है। मृतक का नाम शिव शंकर मसकोले, निवासी ग्राम अरनामेटा, थाना लामता, जिला बालाघाट बताया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव शंकर मसकोले अपने ससुर रम्मू टेकाम की मोटरसाइकिल लेकर आ रहा था। इसी दौरान ग्राम धनौरा गांव पार करने के बाद, थाना क्षेत्र नैनपुर अंतर्गत उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में मृतक के चेहरे पर गंभीर चोटें आई थीं, जिसके कारण प्रारंभिक रूप से उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस द्वारा शव को सिविल अस्पताल नैनपुर भिजवाया गया, जहां पहचान की पुष्टि की गई।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं