‘ऑपरेशन मुस्कान’ एक्शन मोड में! स्कूल-कॉलेज में बच्चों को Good Touch–Bad Touch और Safety की रियल ट्रेनिंग”
जिला बुरहानपुर
बुरहानपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन ‘मुस्कान विशेष अभियान’ के तहत स्कूल, कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।
बुरहानपुर पुलिस स्कूल, कॉलेज में बालक बालिकाओं को “गुड टच–बैड टच”, बाल अधिकार एवं सुरक्षा के संबंध में दी गई जानकारी।
महिला सुरक्षा शाखा, पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में “मुस्कान विशेष अभियान” का शुभारंभ दिनांक 01 नवम्बर 2025 से किया गया है, जो 30 नवम्बर 2025 तक संचालित रहेगा। इसी अनुक्रम में जिला बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश , नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, डीएसपी (महिला सुरक्षा शाखा) श्री प्रीतम सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में ‘मुस्कान विशेष अभियान’ के अंतर्गत जिले के विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
(1).इसी क्रम में थाना प्रभारी कोतवाली श्री सीताराम सोलंकी एवं स्टाफ द्वारा शासकीय कन्या शाला शनि मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
(2).थाना प्रभारी गणपति नाका श्री सुरेश महाले एवं स्टाफ द्वारा निमाड़ वेली स्कूल में
अभियान के तहत के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
टीम द्वारा अध्ययनरत बालक बालिकाओं को महिला संबंधी अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई को “गुड टच–बैड टच” के संबंध में जानकारी दी गई।बाल अधिकार, सुरक्षा, साइबर क्राइम से बचाव एवं मदद के लिए उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों से संवाद कर उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालयों के शिक्षकगण, बालक-बालिकाएँ उपस्थित रहीं। बुरहानपुर पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, जिससे बच्चों में जागरूकता बढ़ाई जा सके और उन्हें सुरक्षित वातावरण मिल सके।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं