A description of my image rashtriya news बुरहानपुर में भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति तोड़ने पर आक्रोश: आदिवासी समाज ने किया उग्र प्रदर्शन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बुरहानपुर में भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति तोड़ने पर आक्रोश: आदिवासी समाज ने किया उग्र प्रदर्शन

बुरहानपुर में भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति तोड़ने पर आक्रोश: आदिवासी समाज ने तीन घंटे प्रदर्शन किया, प्रशासन ने CCTV लगवाने का आश्वासन दिया !


बुरहानपुर: जिले के ग्राम बोरी बुजुर्ग में असामाजिक तत्वों ने भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के विरोध में मंगलवार को आदिवासी समाज (जयस) ने बोरी बुजुर्ग बंद का आह्वान किया। बड़ी संख्या में आदिवासी समाजजन एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया, जिसके कारण गांव में दुकानें बंद रही।
यह विरोध प्रदर्शन लगभग तीन घंटे चला स्थानीय व्यापारियों ओर दुकानदारों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर बोरी मुख्य मार्ग पर धरना दिया। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

आरोपियों पर कार्यवाही ओर गिरफ्तारी की मांग 
समाज के बुरहानपुर जयस जिला उपाध्यक्ष जगदीश कनासे ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कारवाही और गिरफ्तारी की मांग की है। इधर घटना की जानकारी लगते हुए नेपानगर एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा ओर एसडीएम भागीरथ वाखला बोरी बुजुर्ग पहुंचे और आदिवासी समाजजनों को समझाइश दी। दोपहर करीब एक बजे प्रशासन के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।

निंबोला थाना प्रभारी राहुल कांबले ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर की है। शिकायत के आधार पर अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे मामले की जांच की जा रही।

एसडीएम भागीरथ वाखला ने बताया है कि समाजजनों की मांग पर पुलिस और जन सहयोग से घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही, क्षतिग्रस्त मूर्ति के स्थान पर आदिवासी समाजजन स्वयं नई मूर्ति स्थापित करेंगे।।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.