पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ बड़ा कदम राष्ट्रीय स्वतंत्र पत्रकार संघ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की विशेष मुलाकात, पत्रकारों के हक़ व सुविधाओं पर रखीं बड़ी माँगें।
पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ बड़ा कदम राष्ट्रीय स्वतंत्र पत्रकार संघ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की विशेष मुलाकात, पत्रकारों के हक़ व सुविधाओं पर रखीं बड़ी माँगें।
**महाराष्ट्र प्रधान संपादक लियाकत खान*
*
नागपुर (महाराष्ट्र)पत्रकारों के साथ लगातार हो रहे उत्पीड़न, झूठे प्रकरण और बढ़ती चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वतंत्र पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने आज नागपुर में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से विशेष मुलाकात की। इस मुलाकात में पत्रकार सुरक्षा, सम्मान, सुविधाओं और अधिकारों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण माँगें केंद्र सरकार के सामने रखी गईं।
संघ की प्रतिनिधि मंडल ने स्पष्ट कहा कि आज पत्रकार लोकतंत्र की रीढ़ हैं, लेकिन राज्य स्तर पर पत्रकारों पर अत्याचार, धमकी और झूठे गुन्हों की बाढ़ बढ़ती जा रही है। ऐसे में पत्रकारों को वास्तविक संरक्षण और सरकारी स्तर पर विशेष सुविधा देने का समय आ चुका है।
संघ ने अपनी प्रमुख माँगों में —
• पत्रकारों के लिए टोल फ्री सुविधा
• नगरपालिका व ग्राम पंचायत में टैक्स में छूट
• पत्रकारों के बच्चों के लिए घरकुल योजना में आवास
• शिक्षा के लिए विशेष शिष्यवृत्ति योजना
• रेलवे व बस टिकट में सब्सिडी
• पत्रकारों पर दर्ज हो रहे झूठे मामलों की कठोर निगरानी
जैसी माँगों को केंद्र सरकार के समक्ष मजबूती से रखा।
इस दौरान महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष लियाकत खान सफदर खान की अगुवाई में, प्रदेश कार्याध्यक्ष शेख सरदार शेख कदीर, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र नामदेव ससने, जलगांव जामोद तालुका संपर्क प्रमुख मनोज वामन सणांसे और नांदुरा तालुका अध्यक्ष शेख राजीक शेख रहीम उपस्थित रहे।
संघ ने कहा — पत्रकार निष्पक्षता से अपने कर्तव्य निभा रहा है, लेकिन उसके सुरक्षा कवच की ज़िम्मेदारी सरकार की है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संघ की सभी माँगों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि संघ के ज्ञापन पर शीघ्र विचार किया जाएगा।
पत्रकारों ने इस मुलाकात को पत्रकार हितों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं