आपका वोट… आपका अधिकार! 4 नवंबर से बुरहानपुर में घर-घर दस्तक देंगे बीएलओ — मतदाता सूची को रियल टाइम अपडेट करने की बड़ी कवायद शुरू।
आपका वोट… आपका अधिकार! 4 नवंबर से बुरहानपुर में घर-घर दस्तक देंगे बीएलओ — मतदाता सूची को रियल टाइम अपडेट करने की बड़ी कवायद शुरू।
बुरहानपुर। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुरहानपुर जिले में मतदाता सूची को सटीक और अद्यतन बनाने की दिशा में निर्वाचन आयोग एक बड़ी मुहिम शुरू कर रहा है। जिले में 4 नवंबर से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की शुरुआत होगी, जो पूरे एक महीने यानी 4 दिसंबर तक चलेगा। इस एक महीने के दौरान बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) सीधे लोगों के घर-घर पहुंचकर मतदाताओं की वास्तविक जानकारी का सर्वे करेंगे और आवश्यकतानुसार मतदाता सूची में संशोधन करेंगे।
इस बार प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। हर मतदाता को सिर्फ अपनी नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो उपलब्ध कराना होगी। इसके लिए पुराने भारी-भरकम दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं होगी। मतदाता को सिर्फ गणना पत्रक भरना होगा, बाक़ी का कार्य बीएलओ मौके पर करेंगे।
अभियान की तैयारी को लेकर खकनार में बीएलओ का एक विस्तृत प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। यहां एसडीएम एवं ईआरओ नेपानगर भागीरथ वाखला सहित मास्टर ट्रेनर्स ने मतदाता सूची पुनरीक्षण की सम्पूर्ण प्रक्रिया, गाइडलाइन और तकनीकी बिंदुओं की जानकारी दी। बीएलओ को यह भी बताया गया कि मतदाताओं के नामों को 2003 की मतदाता सूची से लिंक किया जाएगा। जिन मतदाताओं के नाम उस सूची में नहीं मिलेंगे, उन्हें उनके माता-पिता, दादा-दादी के नाम के माध्यम से मैप किया जाएगा। इसके साथ ही, अगर किसी मतदाता का नाम किसी दूसरे राज्य में मौजूद है, तो उसकी ऑनलाइन जांच भी की जाएगी।
निर्वाचन आयोग और प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं — किसी पात्र मतदाता का नाम सूची से न कटे और किसी अपात्र व्यक्ति का नाम सूची में न जुड़े। अभियान का उद्देश्य है कि हर वैध मतदाता का नाम सूची में शामिल हो और चुनाव में एक भी वोटर वंचित न रह जाए। बुरहानपुर प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे बीएलओ को पूरा सहयोग करें और मतदाता सूची में अपना नाम सही रूप में दर्ज अवश्य करवाएँ।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं