लूट-आभूषण से भरे बैग ले गए कार सवार लूटेरे
लूट-आभूषण से भरे बैग ले गए कार सवार लूटेरे
- मंडला के कटरा में आयुषी ज्वेलर्स पर सनसनीखेज वारदात
- सराफा व्यापारी को गोली मारकर आभूषण से भरे बैग लूटे
- सुस्त पुलिसिंग का फायदा उठाकर लुटेरे फरार
- पैर में गोली लगने से घायल व्यापारी अस्पताल में भर्ती
मंडला . सुस्त पुलिसिंग का फायदा उठाते हुए अज्ञात कार सवार लुटेरों ने सराफा व्यापारी को गोली मार दी और आभूषणों से भरे दो बैग छीनकर फरार हो गए। जबलपुर मार्ग कटरा स्थित आयुषी ज्वेलर्स में शाम करीब 7.30 बजे दुकान बंद करने के दौरान हुई इस सनसनीखेज वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। बताया गया कि गोली व्यापारी के पैर में लगी है, जिसे उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल मंडला में भर्ती कराया गया। वारदात की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

जानकारी अनुसार आयुषी ज्वेलर्स के संचालक आयुष सोनी दुकान बंद कर रहे थे और उन्होंने आभूषणों से भरे दो बैग कार चालक को रखने के लिए दिए। इसी बीच एक कार रुकी और लुटेरों ने पहले चालक पर फायर कर दिया। गोली की आवाज सुनकर चालक दुकान की ओर भागा। कार से उतरे लुटेरों ने तत्काल आयुष सोनी की कार से आभूषणों से भरे बैग उठा लिए। आयुष सोनी को रोकने की कोशिश करने पर लुटेरों ने उन पर भी फायरिंग कर दी, जिससे उनके पैर में गोली लगी और एक लुटेरे ने उनके चेहरे पर पंच भी मारा।

गोलियां चलने की आवाज सुनकर मुख्य मार्ग के रहवासी और व्यवसायी प्रतिष्ठानों में सनसनी फैल गई। घायल आयुष सोनी को अस्पताल पहुंचाया गया। कोतवाली पुलिस बल और पुलिस अफसरों की टीम घटना की जानकारी लेकर कार्रवाई में जुट गई है। लुटेरों को पकडऩे के लिए जबलपुर-रायपुर हाइवे पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। पांच लुटेरों द्वारा की गई यह वारदात पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है।

ज्वेलरी शॉप पर लूट से पहले देखा रास्ता
लुटेरे कार से आए थे। वह सीधे ज्वेलरी शॉप पर जाने से पहले कुछ सेकेंड के लिए दुकान से पहले रुके। यहां करीब 10 सेकेंड तक इंतजार करने के बाद दुकान के सामने पहुंचे। जैसे ही आयुष सोनी जेवर से भरे बैग लेकर निकले, वैसे ही लुटेरों ने हथियार निकाला और बैग छीन लिया।

सिर्फ 35 सेकेंड में लूट को दिया अंजाम
कार में सवार होकर आए चार लुटेरों ने कुल 35 सेकेंड में लूट को अंजाम दिया। इस दौरान तीन लुटेरे कार से बाहर निकले। वहीं चौथा ड्राइविंग सीट पर बैठकर इंतजार करता रहा। जैसे ही बाकी बदमाश लूटकर लौटे वह कार लेकर भाग निकला।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं