A description of my image rashtriya news भोपाल बैठक में ऐतिहासिक निर्णय, मंडी समिति कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांगें हुईं पूरी - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

भोपाल बैठक में ऐतिहासिक निर्णय, मंडी समिति कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांगें हुईं पूरी

संयुक्त संघर्ष मोर्चाभोपाल एवं मंडी बोर्ड भोपाल के बीच प्रदेश के समस्त मंडी समिति मंडी बोर्ड के कर्मचारियों अधिकारियों की विभिन्न समस्या संबंध में बैठक हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होकर सफलतापूर्वक बैठक में पारित कर दिया गया है, _उच्च पद प्रभार का प्रस्ताव पास हो गया, पदनाम परिवर्तन का कार्य हो गया है, लेखपाल के वेतन में संगति का कार्य भी हो गया है, आमेंलन की फाइल वल्लभ भवन में है उसे भी बहुत जल्द से जल्द कैबिनेट में रखने के लिए पहले कमेटी के बाद पास से प्रस्ताव पास होकर कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा बिंदुवार चर्चा हो गई है जो जो हमारी समस्या थी उसे संबंध में सारा कार्य हो गया है आगामी संचालक मंडल की बैठक बुलाने हेतु भी प्रस्ताव पास हो गया है नवंबर तक सारे कार्य हो जाएंगे स्थाई कर्मियों की नियमित कारण के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को फिर से नियति कारण के लिए प्रस्ताव दिया गया है उपरोक्त बैठक में समिति के सभी सदस्यउपस्थित रहे संघर्ष मोर्चा के संयोजक आदरणीय फौजदार साहब,मेरे साथी अंगिरा प्रसाद पांडे, नैन सिंह सोलंकी लगातार प्रयास कर रहे हैं सभी का भविष्य उज्जवल हो सभी लोग प्रगति की राह पर चलकर मंडी समिति मंडी बोर्ड का प्रगति में अपना-अपना योगदान देते रहे संघर्ष मोर्चा जिंदाबाद कर्मचारी एकता जिंदाबाद,,आपका साथी सदैव ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित प्रदेश अध्यक्ष।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.