अनियंत्रित होकर पलटा मालवाहक छह लोगों को लगी चोट
अनियंत्रित होकर पलटा मालवाहक छह लोगों को लगी चोट
नैनपुर- थाना क्षेत्र नैनपुर के खेरमाई मंदिर के पीछे मैदान में अनियंत्रित होकर एक माल वाहक पलट गया जिस में बैठे 6 से ज्यादा चोटिल बताए जा रहे है खबर मिलने पर थाना प्रभारी बलदेव मुजाल्दा सहित एंबुलेंस को खबर की गई खबर मिलते ही थाना प्रभारी नैनपुर एवं पुलिस स्टाफ और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे एवं सभी घायलों को नैनपुर सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनका इलाज जारी है पुलिस की आगे की कार्यवाही अभी जारी है
rashtriya news


कोई टिप्पणी नहीं