“शाहपुर में प्लास्टिक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: दुकानदारों पर चला नगर परिषद का डंडा”
नगर परिषद शाहपुर क्षेत्र में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलीथीन उपयोग करने वाले दुकानदारो के काटे चालान
नगर परिषद शाहपुर क्षेत्र में 1 अप्रैल 2025 से सिंगल यूज प्लास्टिक पूर्ण रुप से बंद है। जिसका असर नगर मे पूर्ण रुप से दिखाई दे रहा है। फिर भी कुछ दुकानदारो द्वारा चोरी से सिंगल यूज प्लास्टिक पोलीथिन का उपयोग किया जा रहा है !
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती साधना वीरेंद्र तिवारी के आदेशानुसार निरंतर नगर के बाजार क्षेत्रो में निगरानी कर पोलीथिन जप्ती की कार्यवाही की जा रही है दिनांक 20-11-2025 को निगरानी के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री दिलीप चौहान द्वारा टीम के साथ बाजार क्षेत्र में पहुचकर पोलीथिन जप्ती की कार्यवाही की गई ! श्रीराम भगवान इंचवे के द्वारा किराना दुकान में प्रतिबंधित पोलीथिन का उपयोग करते पाए जाने पर पोलीथिन जप्ती की गई एवं राशी रूपये 500/- का जुर्माना वसूला गया ! साथ ही भविष्य में से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की चेतावनी दि गई !
इस अवसर पर सफाई दरोगा विनोद इंगले, बालू जंजाल, रविन्द्र ससाने, न.पा. कर्मचारी एवं आइसी टीम के सदस्य उपस्थित थे !
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं