स्कूली छात्राओं को बेची शराब, लगा दो लाख का जुर्माना
स्कूली छात्राओं को बेची शराब, लगा दो लाख का जुर्माना
- सीसीटीवी फुटेज में पुष्टि के बाद लाइसेंस शर्त उल्लंघन पर की सख्त कार्रवाई
नैनपुर. मंडला जिले के नैनपुर की एक शराब दुकान से शुक्रवार को स्कूली छात्राओं द्वारा शराब खरीदने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। स्कूल यूनिफॉर्म में छात्राओं के शराब दुकान के बाहर नजर आने की इन तस्वीरों ने हर किसी को विचलित कर दिया है, जिसके बाद जिला प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल इस मामले को संज्ञान लेते हुए शराब दुकान की जांच के लिए नैनपुर एसडीएम को निर्देश दिए। कलेक्टर मंडला ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित लाइसेंस धारक पर दो लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया है।

जिला आबकारी अधिकारी मंडला ने बताया कि कंपोजिट मदिरा दुकान नैनपुर क्रमांक-1 पर शुक्रवार को स्कूल की छात्राओं को मदिरा खरीदी किए जाने संबंधी शिकायत मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आई थी। जिसके बाद नैनपुर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। इस दौरान नैनपुर एसडीएम आशुतोष ठाकुर और तहसीलदार नैनपुर की उपस्थिति में आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की गहन जांच की गई। जांच में पाया गया कि स्कूल यूनिफॉर्म में छात्राओं को मदिरा विक्रय किया गया, जिसकी पुष्टि एसडीएम आशुतोष ठाकुर ने भी की। मंडला आबकारी विभाग ने बताया कि यह कृत्य मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम का गंभीर उल्लंघन है, जो नाबालिगों और स्कूली छात्रों को मदिरा विक्रय को प्रतिबंधित करता है।

बताया गया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने लाइसेंस धारक के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करते हुए दो लाख रूपए के जुर्माने से दंडित किया है। अनुज्ञप्तिधारी के विरूद्ध प्रकरण कायम किया गया है और अनुज्ञप्तिधारी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए विभागीय फैसला चाहा है। इसके साथ ही जिले के सभी अनुज्ञप्तिधारियों को सख्त हिदायत दी गई है, जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।

rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं