बस स्टैंड के पास संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव
बस स्टैंड के पास संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव
बस स्टैंड के पास संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, शहर में फैली सनसनी
- टी स्टॉल कर्मचारी की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीबी फुटेज खंगाल रही टीम
मंडला . कोतवाली थाना अंतर्गत बस स्टैंड के समीप एक होटल के पास शनिवार की सुबह एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर विभिन्न पहलुओं से घटना की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह कोतवाली थाना अंतर्गत बस स्टैंड के समीप राजू टी स्टॉल के पास स्थानीय जनों ने युवक का शव देखा। इसकी सूचना तुरंत सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त प्रकाश सिंह के रूप में हुई है, जो निवास क्षेत्र का रहने वाला था और राजू टी स्टॉल पर ही काम करता था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है। इस संबंध में आसपास के दुकानदारों से जानकारी जुटाई जा रही है, इसके साथ ही पुलिस टीम आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है जिससे घटना से संबंधित कोई अहम सुराग मिल सके।

rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं