कान्हा के महिन्द्रा रिसोर्ट में पेस्ट कंट्रोल कर्मचारी की संदिग्ध मौत
कान्हा के महिन्द्रा रिसोर्ट में पेस्ट कंट्रोल कर्मचारी की संदिग्ध मौत

- 10 लाख रुपए के मुआवजा का आवश्वासन, देर शाम तक रहा मार्ग बाधित
- रिसोर्ट प्रबंधन पर जवाबदेही न लेने का परिजनों ने लगाया आरोप
नैनपुर. जिले के सुप्रसिद्ध कान्हा टाईगर रिजर्व क्षेत्र स्थित महिंद्रा रिसोर्ट में पेस्ट कंट्रोल का कार्य करने वाले एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जहरीली दवाइयों के छिड़काव के दौरान तबीयत बिगडऩे से यह घटना हुई है, जिसके बाद न्याय और उचित मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने अस्पताल के सामने चक्काजाम कर दिया, जिससे आवागमन बाधित रहा।

जानकारी अनुसार टंकेश गौतम शनिवार सुबह रिसोर्ट में पेस्ट कंट्रोल का कार्य कर रहा था, इसी दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे तुरंत मोचा अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बम्हनी बंजर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि महिंद्रा रिसोर्ट प्रबंधन द्वारा इस घटना की कोई भी जवाबदारी नहीं ली जा रही है और न ही किसी प्रकार की आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसी को लेकर परिजनों ने बम्हनी बंजर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। देर शाम तक परिजन मौके पर मुआवजे और न्याय की मांग पर अड़े रहे, जिसके कारण आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।

मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
बताया गया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए देर शाम तक प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद रहा। एसडीएम बिछिया सोनाली देव और एसडीओपी नैनपुर मनीष राज सहित अन्य अधिकारी परिजनों से सतत बातचीत कर स्थिति को शांत करने का प्रयास करते रहे, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं हुए। बड़ी मशक्कत और समझाईश के बाद परिजन माने। इसके बाद शाम करीब 7.30 बजे प्रदर्शन बंद किया गया और मार्ग से आवागमन शुरू किया गया। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए के मुआवजा का आवश्वासन दिया गया।

rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं