A description of my image rashtriya news किसान के खेत से निकला 9 फीट लंबा अजगर - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

किसान के खेत से निकला 9 फीट लंबा अजगर

 


किसान के खेत से निकला 9 फीट लंबा अजगर

किसान के खेत से निकला 9 फीट लंबा अजगर, सर्पमित्र ने किया सफल रेस्क्यू

नैनपुर के धतूरा गांव की घटना, वन विभाग की मौजूदगी में सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया

 नैनपुर - मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत धतूरा में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक किसान के खेत से 9 फीट लंबा विशाल अजगर निकला। यह घटना शनिवार को हुई, जब किसान खेत में काम कर रहा था और अचानक झाड़ियों के बीच यह विशालकाय अजगर दिखाई दिया।

अजगर को देखकर घबराए किसान ने तुरंत इसकी सूचना नैनपुर निवासी सर्पमित्र आकाश यादव को दी। सूचना मिलते ही आकाश यादव अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और अजगर को सुरक्षित पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

सर्पमित्र की टीम को अजगर को काबू करने में करीब आधे घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। सफल रेस्क्यू के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ा गया। इसके बाद, वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में इस 9 फीट लंबे अजगर को गांव से दूर जंगल के सुरक्षित क्षेत्र में ले जाकर छोड़ दिया गया। सर्पमित्र आकाश यादव की तत्परता और सफल रेस्क्यू अभियान के कारण अजगर की जान बच सकी, वहीं ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.