A description of my image rashtriya news लालबाग के मुकेश भावसार का नेशनल कबड्डी टीम में चयन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

लालबाग के मुकेश भावसार का नेशनल कबड्डी टीम में चयन

लालबाग के मुकेश भावसार का नेशनल कबड्डी टीम में चयन 
— मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे देहरादून में
बुरहानपुर। वन विभाग खंडवा में कार्यरत और लालबाग निवासी मुकेश भावसार ने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया है। मुकेश का चयन 28वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 2025 के लिए मध्यप्रदेश की कबड्डी टीम में हुआ है। प्रतियोगिता 12 से 16 नवम्बर तक देहरादून (उत्तराखंड) में आयोजित होगी।
राज्य स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 21 सितंबर तक भोपाल में हुआ था। इस ट्रायल में वन विभाग मध्यप्रदेश के करीब 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें से सिर्फ 10 खिलाड़ियों का चयन नेशनल टीम के लिए हुआ। मुकेश भावसार ने अपने तेज़ खेल, सटीक डिफेंस और शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।
*भोपाल में अभ्यास शिविर, फिर नेशनल में मुकाबला*
चयनित खिलाड़ी 25 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक भोपाल में आयोजित अभ्यास शिविर में हिस्सा लेंगे, जहाँ उन्हें नेशनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाएगा। देहरादून में होने वाली अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी के साथ क्रिकेट, हॉकी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स, तैराकी, तीरंदाजी और राइफल शूटिंग जैसी प्रतियोगिताएँ भी होंगी।
*पहले भी दिखा चुके हैं खेल का जलवा*
मुकेश भावसार वनरक्षक के पद पर खंडवा में कार्यरत हैं और इससे पहले भी कई बार फॉरेस्ट और सिविल सर्विस कबड्डी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, मित्रों और परिजनों ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।
*शहर का गौरव, वन विभाग का अभिमान*
मुकेश का यह चयन न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि बुरहानपुर और खंडवा वन विभाग के लिए गौरव का क्षण है। स्थानीय खेल प्रेमियों का कहना है कि यह युवा खिलाड़ी आने वाले समय में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान बनाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.