नैनपुर सिविल अस्पताल में शुरू हुई डायलिसिस सेवा -
नैनपुर सिविल अस्पताल में शुरू हुई डायलिसिस सेवा -
नैनपुर सिविल अस्पताल में शुरू हुई डायलिसिस सेवा, पहले दिन दो मरीजों का उपचार
- कलेक्टर के सहयोग से मंडला में स्वास्थ्य सेवाओं का हुआ विस्तार
- किडनी के गंभीर मरीजों को अब मिलेगी डायलिसिस की सुविधा
- मरीजों को मंडला मुख्यालय या जिले से बाहर जाने की मजबूरी खत्म

नैनपुर- सिविल अस्पताल नैनपुर में लंबे समय से बहुप्रतीक्षित डायलिसिस सेवा आखिरकार मंगलवार को विधिवत रूप से प्रारंभ हो गई। सीएमएचओ डॉ. डीजे मोहंती ने बताया कि मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन से नैनपुर सिविल अस्पताल को बड़ी सौगात मिली है। नैनपुर अस्पताल में डायलिसिस सेवा शुरू होते ही पहले ही दिन दो मरीजों का सफलतापूर्वक डायलिसिस किया गया, जिससे क्षेत्र के किडनी मरीजों को बड़ी राहत मिली है। नैनपुर बीएमओ डॉ. राजीव चावला ने बताया कि यह डायलिसिस सेवा जनप्रतिनिधियों, स्थानीय पत्रकारों और अस्पताल स्टाफ की उपस्थिति में शुरू हुई।

बीएमओ डॉ. राजीव चावला ने बताया कि पहले दिन जिन दो मरीजों का डायलिसिस किया गया, उनमें ग्राम निवारी के बोधसिंह ठाकुर और नैनपुर निवासी सम्मोहन सिंह बर्मन शामिल हैं। नैनपुर डायलिसिस सेंटर मंडला कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं सहयोग और स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से सिविल अस्पताल नैनपुर में चालू हुआ है। शुभारंभ अवसर पर डॉ. जलज खरे एसएमओ, डॉ. वायके झरिया डीआईओ और डॉ. राजीव चावला बीएमओ सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। नैनपुर में इस अत्याधुनिक सुविधा के शुरू होने से अब किडनी के गंभीर मरीजों को डायलिसिस के लिए मंडला मुख्यालय या जिले से बाहर जाने की मजबूरी खत्म हो गई है।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं