मुरूमखाप के पास ट्रक ने बाइक सवार को कुचला,
ट्रक की चपेट में आते ही बाइक में लगी आग, युवक की दर्दनाक मौत
- मुरूमखाप के पास ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, चालक मौके से फरार, पुलिस जांच में जुटी

मंडला . हिरदेनगर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर ग्राम मुरूमखाप के पास मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। जबलपुर की ओर से बिछिया जा रहे एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी अनुसार ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीसी 3700 की टक्कर बाईक से इतनी भीषण थी कि बाइक सवार को कुचलने के बाद मोटरसाइकिल में तत्काल आग लग गई और वह कुछ दूर तक घिसटती चली गई। टक्कर के बाद युवक का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षप्त हो गया था। इस दर्दनाक हादसे को देखकर हाईवे पर मौजूद लोग सहम गए और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक की शिनाख्त कन्हारी निवासी राजकुमार पिता मुन्ना 28 साल के रूप में हुई है।

घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही हिरदेनगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षत विक्षप्त शव को एकत्रित कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। हिरदेनगर चौकी पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की विवेचना शुरू कर दी है। फरार चालक की तालाश जारी है।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं