बाघ की खाल और अन्य अवशेष के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार
बाघ की खाल और अन्य अवशेष के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार
- बिछिया-डिंडोरी तिराहे पर घेराबंदी कर पकड़े आरोपी
- कुल्हाड़ी, हड्डियां और नाखून बरामद, सभी आरोपी न्यायालय में पेश

मंडला . वन्यजीव अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता में वन परिक्षेत्र बिछिया और कान्हा टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम ने बाघ की खाल और अन्य अवशेषों की तस्करी के आरोप में कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने बिछिया-डिंडोरी रोड तिराहे पर घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से बाघ की खाल बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान भीमपुर निवासी मिस्तर वट्टी और गोविंद वट्टी के रूप में हुई।

जानकारी अनुसार पकड़े गए आरोपियों पर वन अपराध का प्रकरण दर्ज कर जप्ती की कार्रवाई की गई। प्रारंभिक पूछताछ और विवेचना के दौरान इस अपराध में सात अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता पाई गई। बताया गया कि विगत 26 और 27 अक्टूबर को प्रकरण में संलिप्त अन्य पांच व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर वन्य प्राणी बाघ की हड्डियां, बाल, नाखून जैसे अन्य अवशेषों को भी जप्त किया गया। इसके साथ ही अपराध में प्रयुक्त हथियार, जिनमें कुल्हाड़ी, फरसा और तार को भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी सात आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। वन विभाग द्वारा इस गंभीर मामले की विस्तृत जांच और विवेचना जारी है।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं