मंडला में 31 अक्टूबर को संयुक्त किसान मोर्चा की विशाल ट्रैक्टर रैली
मंडला में 31 अक्टूबर को संयुक्त किसान मोर्चा की विशाल ट्रैक्टर रैली
मंडला - संयुक्त किसान मोर्चा की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर मंडला जिले में 31 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को एक विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली दोपहर 12 बजे से सरदार पटेल चौक, बिंझिया (मंडला) से प्रारंभ होगी।
रैली का आयोजन लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर किया जा रहा है। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान एकत्र होकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करेंगे।संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि विगत वर्षों से किसान खाद की किल्लत, पराली (नरवाई) जलाने पर रोक, बढ़ती खेती लागत और सरकारी नीतियों से जुड़ी कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इसके बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। किसानों पर तरह-तरह के प्रतिबंध लगने से खेती की लागत बढ़ी है और किसानों की आमदनी घटती जा रही है।
इन्हीं मुद्दों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने इस बार व्यापक स्तर पर आंदोलन करने का निर्णय लिया है। रैली के माध्यम से किसान अपनी मांगों का ज्ञापन मंडला कलेक्टर को सौंपेंगे।संयुक्त किसान मोर्चा ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे अपने-अपने ट्रैक्टर और वाहनों के साथ समय पर बिंझिया चौक पहुंचें और रैली में भाग लेकर अपनी एकता का परिचय दें।रैली का मार्ग सरदार पटेल चौक, बिंझिया से शुरू होकर लालीपुर, पड़ाव, अम्बेडकर चौक और बैगा-बैगी चौक से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगा, जहाँ ज्ञापन सौंपने के उपरांत कार्यक्रम का समापन होगा।किसान संगठनों ने इस आयोजन को “किसान एकता का प्रतीक” बताया है और इसे पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप में संपन्न कराने की तैयारी की जा रही है।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं