A description of my image rashtriya news घर के आंगन में खेलते मासूम की करंट लगने से मौत - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

घर के आंगन में खेलते मासूम की करंट लगने से मौत

 


घर के आंगन में खेलते मासूम की करंट लगने से मौत 

  • निवास थाना क्षेत्र के ग्राम रेड़म की घटना
  • पुलिस ने शुरू की जांच

मंडला . निवास थाना क्षेत्र के ग्राम रेड़म में घर के आंगन में खेल रहे तीन वर्षीय मासूम की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के समय परिवार के सदस्य खेत गए हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार मृतक की पहचान दीक्षित पिता राकेश सिंह सोयाम उम्र लगभग 3 वर्ष के रूप में हुई है। बताया गया है कि घर में लगे बिजली के तार टूटकर आंगन में गिरे हुए थे, जिस पर किसी का ध्यान नहीं गया। खेलते-खेलते मासूम का पैर उस तार से छू गया, जिससे उसे जोरदार करंट लगा और वह गिर गया। कुछ देर बाद जब एक व्यक्ति की नजर उस पर पड़ी, तो उसने तत्काल आसपास के लोगों को सूचना दी।

स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया, जिसके कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। मासूम को निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने मासूम दीक्षित को मृत घोषित कर दिया। निवास पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.