नगरपालिका ने पानी टैंकर देने से किया इंकार, वार्ड 13 के पार्षद ने निजी खर्च पर पहुंचाया पानी
नगरपालिका ने पानी टैंकर देने से किया इंकार, वार्ड 13 के पार्षद ने निजी खर्च पर पहुंचाया पानी
- रेलवे क्षेत्र के रहवासी परेशान, नगरपालिका पर लगाया सौतेले व्यवहार का आरोप
नैनपुर - नैनपुर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 जो रेलवे क्षेत्र में आता है, वहाँ पिछले दो दिनों से पानी की सप्लाई ठप होने से रहवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी की किल्लत की शिकायत पर वार्ड के पार्षद मोहित झरिया ने नगरपालिका से पानी का टैंकर उपलब्ध कराने की मांग की, लेकिन बताया गया है कि नगरपालिका अध्यक्ष और सीएमओ ने पानी का टेंकर देने से साफ शब्दों में इंकार कर दिया।

- जानकारी अनुसार जब वार्ड 13 के लोगों ने पार्षद मोहित झरिया को पानी की समस्या से अवगत कराया, तो उन्होंने तत्काल नगरपालिका के सीएमओ से संपर्क किया और उन्हें लिखित में व्हाट्सएप के माध्यम से भी आवेदन भेजा। बावजूद इसके नैनपुर नगरपालिका ने वार्ड में कोई टैंकर भेजने से मना कर दिया। इस पर पार्षद मोहित झरिया ने स्वयं अपने खर्च पर प्राइवेट टैंकरों से वार्ड के रहवासियों को पानी उपलब्ध कराया। पार्षद ने खुद मौके पर खड़े होकर लोगों तक पानी पहुंचाया, जिससे उन्हें काफी राहत मिली।

नगरपालिका कर रही मनमानी
स्थानीय लोगों ने नगरपालिका के इस रवैये की कड़ी निंदा करते हुए सौतेला व्यवहार बताया है। उनका कहना है कि यह पहली बार नहीं है, जब नगरपालिका ने पानी जैसी मूलभूत सुविधा के लिए वार्ड 13 के साथ ऐसा बर्ताव किया हो। पिछले साल भी ऐसी ही स्थिति में पार्षद ने निजी खर्च पर पानी की व्यवस्था की थी। निवासियों ने इस मामले की जांच की मांग की है और उम्मीद जताई है कि नगरपालिका की इस मनमानी पर जल्द से जल्द अंकुश लगेगा।
कोई टिप्पणी नहीं