रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया समिति प्रबंधक
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया समिति प्रबंधक, लोकायुक्त की कार्रवाई
- लोकायुक्त ने किया खुलासा
- केसीसी लोन के लिए रिश्वत मांग रहा था समिति प्रबंधक
मंडला . लोकायुक्त पुलिस जबलपुर इकाई ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए मंडला जिले के जिला सहकारी समिति मर्यादित मोहगांव के समिति प्रबंधक को चार हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार नरेंद्र कुमार मसराम निवासी खाल्हे गिठौरी घुघरी ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि उनके पिता ने किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए आवेदन किया था। एक लाख का लोन स्वीकृत होने के बाद समिति प्रबंधक सोहेल खान 28 वर्ष ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए पांच हजार रूपए की रिश्वत की मांग कर रहा था।

शिकायत के बाद पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया। बिछिया चौराहा मंडला में की गई इस कार्रवाई में सोहेल खान को चार हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। इस मामले में सहायक समिति प्रबंधक पवन सोनी का नाम भी सामने आया है। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधन 2018) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रेप दल में सदस्य दल प्रभारी उमा कुशवाहा निरीक्षक शशि कला मस्कुले निरीक्षक राहुल गजभिए निरीक्षक जितेंद्र यादव एवं लोकायुक्त जबलपुर का दल शामिल रहा।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं