कान्हा टाइगर रिजर्व का सरही गेट खुला, बढ़ेगा पर्यटन और मिलेगा रोजगार
कान्हा टाइगर रिजर्व का सरही गेट खुला, बढ़ेगा पर्यटन और मिलेगा रोजगार

- स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा
मंडला . कान्हा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाला सरही गेट अब पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। वन विभाग के सहायक वन संरक्षक द्वारा प्रवेश की अनुमति मिलने के बाद यह गेट खुल गया है, जिसे पर्यटन और स्थानीय विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। मंडला जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने इस पहल का स्वागत करते हुए वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि बिछिया क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेगे।

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने बताया कि सरही गेट के खुलने से गाइड, जीप ड्राइवर और स्थानीय दुकानदारों को सीधा लाभ होगा। उन्होंने इस गेट को क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को गति देने वाला एक नया द्वार बताया। संजय कुशराम ने उम्मीद जताई कि पर्यटन बढऩे से मंडला जिले की बिछिया तहसील का विकास भी तेजी से होगा और यह क्षेत्र नई ऊंचाइयों तक पहुँचेगा।
प्रशासनिक तालमेल का उत्कृष्ट उदाहरण
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने इस परियोजना को सफल बनाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों के समर्पण और प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह प्रशासनिक तालमेल का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जो सरकारी विभागों और स्थानीय प्रतिनिधियों के बीच सहयोग के महत्व को दर्शाता है।

कोई टिप्पणी नहीं