A description of my image rashtriya news गेट से होगी सफारी के लिए टिकटों की बुकिंग - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

गेट से होगी सफारी के लिए टिकटों की बुकिंग

 


गेट से होगी सफारी के लिए टिकटों की बुकिंग

  • पर्यटकों की सुविधा के लिए वन विभाग का अहम फैसला
  • कान्हा टाइगर रिजर्व के प्रवेश नियमों में बदलाव

मंडला . कान्हा टाइगर रिजर्व में वन्यजीव सफारी के लिए प्रवेश नियमों में बदलाव करते हुए वन विभाग ने एक अहम फैसला लिया है। जिसमें कान्हा पार्क आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। पहले खटिया गेट से ही सरही के लिए प्रवेश किया जाता था, लेकिन अब सरही में सफारी के लिए सरही गेट से ही सफारी की टिकट बुकिंग हो सकेगी।


जानकारी अनुसार कान्हा में सफारी का अनुभव करने वाले पर्यटकों के लिए यह बड़ी खबर है। जहां मप्र वन विभाग ने कान्हा टाइगर रिजर्व के सरही प्रवेश द्वार को सफारी वाहनों के लिए खोलने का फैसला किया है। अब तक पर्यटकों को अन्य गेटों से ही प्रवेश मिलता था, लेकिन इस नए बदलाव से पर्यटन और भी सुलभ हो जाएगा। बताया गया कि पर्यटकों को अगले पर्यटन सत्र 2025-26 से सरही गेट से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इस गेट से प्रवेश के लिए सुबह 19 और शाम 17 परमिट वाहन जारी किए जाएंगे। इस फैसले का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों के लिए सफारी का अनुभव बेहतर बनाना और अन्य प्रवेश द्वारों पर वाहनों के दबाव को कम करना है।


बताया गया है कि यह निर्णय बिजनेस एनालिस्ट अक्षय पंवार की मांग पर लिया गया है। उन्होंने एक पत्र लिखकर सरही गेट से प्रवेश की अनुमति देने का अनुरोध किया था, जिसे वन विभाग ने स्वीकार कर लिया है। इस पहल से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय क्षेत्र में भी आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी। बताया गया कि इस बदलाव से सरही गेट के पास के क्षेत्रों से आने वाले पर्यटकों को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी, जिससे उनका समय और ऊर्जा दोनों बचेंगे। कान्हा पार्क प्रबंधन की यह पहल पर्यावरण अनुकूल पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। आने वाले समय में वन विभाग इस नए नियम के क्रियान्वयन के लिए संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करेगा जिससे पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.