अज्ञात वाहन ने ट्रक को मारी जोरदार टक्कर, दो घायल

अज्ञात वाहन ने ट्रक को मारी जोरदार टक्कर, दो घायल
- अज्ञात वाहन मौके से फरार
- मंडला नारायणगंज मार्ग में बबैहा पुल में हुआ हादसा
मंडला . मंडला नारायणगंज एनएच 30 मार्ग में ग्राम कोंडरामाल के पास स्थित बबैहा पुल पर विगत रात्रि दो वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक क्रमांक यूपी 64 एच 7289 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक चालक और परिचालक घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की जानकारी तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची। हादसे के बाद हाईवे मार्ग पर स्थित बबैहा पुल पर एक ट्रक आड़ा हो गया था। जिसके कारण हाईवे मार्ग के दोनों तरफ जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को सीधा कराकर आवागमन सुचारू कराया। वहीं हादसे के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया।
जानकारी अनुसार जबलपुर की तरफ से आ रहा ट्रक मंडला की तरफ जा रहा था। वहीं मंडला की तरफ से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने जबलपुर की तरफ से आ रहे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे जबलपुर की तरफ से आ रहा ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। हालाकि इस हादसे में ट्रक चालक परिचालक को मामूली चोटे आई है। वहीं एक बड़ा हादसा टल गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई है। हादसे की जांच की जा रही है।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं